बहादुरगढ़ से नफजगढ़ रोड का हुआ नामकरण, इस पूर्व विधायक के नाम पर रखा सड़क का नाम

हरियाणा के बहादुरगढ़ में नजफगढ़ रोड का नामकरण पूर्व विधायक स्व. नफे सिंह राठी नाम से होगा। बहादुरगढ़ नगर परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया है।
दरअसल, शुक्रवार को हुई नप की बैठक में नजफगढ़ रोड का नाम स्व. नफे सिंह राठी के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा था। जिसे नगर परिषद के सभी बोर्ड मैंबरों ने सहमति जताते हुए सर्वसम्मति से पास किया।
बता दें कि नप की बैठक में वार्ड नंबर 16 की पार्षद ज्योति नरेंद्र राठी ने नजफगढ़ रोड का नाम स्व. नफे सिंह राठी के नाम से रखने का प्रस्ताव रखा। जिसे नगर परिषद के सभी बोर्ड मेंबरों ने सहमति जताते हुए सर्वसम्मति से पास किया। ।