प्रधानमंत्री पद से शेख हसीना ने दिया इस्तीफ़ा,अंतरिम सरकार बनाएगी सेना

  1. Home
  2. Breaking news

प्रधानमंत्री पद से शेख हसीना ने दिया इस्तीफ़ा,अंतरिम सरकार बनाएगी सेना

शेख हसीना ने दिया प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा

K9 Media 


बांग्लादेश में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ढाका छोड़ दिया है, बताया जा रहा है कि हसीना किसी सुरक्षित स्थान के लिए निकली है|शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।इस बीच ढाका में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में दाखिल हो गए हैं, प्रदर्शनकारियों ने कई अहम रास्तों पर भी कब्जा कर लिया है। बांग्लादेश में इंटरनेट की सेवाओं को पूरी तरह बंद दिया गया है| इस बीच मुख्य विपक्षी पार्टी BNP के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए हैं, जो सत्तारूढ़ अवामी लीग के कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं| बांग्लादेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के डीजी भी कोलकाता पहुंच गए हैं।रॉयटर्स के अनुसार बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने कहा, "प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। देश को अंतरिम सरकार चलाएगी।"आर्मी चीफ ने कहा, आपकी मांगें हम पूरी करेंगे, तोड़फोड़ से दूर रहें, आप लोग हमारे साथ चलेंगे तो हम स्थिति बदल देंगे।मारपीट अराजकता संघर्ष से दूर रहिए, हमने सभी पार्टी के नेताओं से बात की है|"
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National