बिग बॉस : बाहर आते ही शिवानी कुमारी ने बिग बॉस पर लगाए इल्जाम , अरमान मालिक के लिए कही ये बात

  1. Home
  2. Breaking news

बिग बॉस : बाहर आते ही शिवानी कुमारी ने बिग बॉस पर लगाए इल्जाम , अरमान मालिक के लिए कही ये बात

bigg bos


यूट्यूबर शिवानी कुमारी 'बिग बॉस ओटीटी 3' में गई थीं। महीनेभर रहने के बाद वह बेघर हो गईं। बाहर आते ही उन्होंने व्लॉग बनाया। इसमें बिग बॉस के मेकर्स पर इल्जाम लगाए। 
विशाल पांडे से पहले 'बिग बॉस ओटीटी 3' से शिवानी कुमारी को बेघर किया गया था। वह बाहर आईं तो उन्होंने व्लॉग बनाया और उसमें फैंस से बात की। घरवालों से वीडियो कॉल करके रो पड़ीं। मां को देखते ही उनके आंसू नहीं रुके। उन्होंने व्लॉग में अरमान मलिक से लेकर मेकर्स तक पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनके ग्रुप को तोड़ने के लिए ऐसे-ऐसे टास्क बनाए गए, ऐसी साजिश रची गई, जिसके लवकेश, सना मकबूल, विशाल और शिवानी में दरार आ जाए।


शिवानी कुमारी ने अपने यूट्यूब चैनल पर व्लॉग अपलोड किया है। उसमें वह होटल के कमरे में हैं। 2 अगस्त के फिनाले के बाद ही अपने घर जाएंगी। वीडियो में वह कहती हैं, 'दोस्तों, मुझे अभी-अभी पता चला कि विशाल भाई भी बाहर निकल आए हैं। हमारे आने के बाद 2 घंटा बाद उन्हें भी निकाल दिया गया। अब गेम में बचा ही क्या है। इतना गंदा गेम ही खेल रहे हैं। हम भी निकल आए। विशाल भाई भी निकल आए। लव कटारिया और सना मकबूल, यही लोग मेरी टीम के बचे हैं जो बैठते थे ग्रुप में।'
शिवानी ने आगे कहा, 'इतना बढ़िया कर रहे थे। इतनी साजिश रची जाती है... जितना अच्छा गुप हो, उसमें इतनी दरार डालने की कोशिश की लोगों ने...। अरमान भैया ने तो सबका माइंडवॉश किया है। अपने आपको बहुत अच्छा समझ रहे हैं अंदर। सोच रहे हैं कि हम अच्छा कर रहे हैं। जबकि सब बेकार है। जो जीतने वाले होते हैं, जिनको वाकई ट्रॉफी चाहिए होती है, जो हकदार हैं, उन्हें कोई ट्रॉफी नहीं दी जाती है बिग बॉस। इतनी मेहनत करे थे। इतना अच्छा कर रहे थे। उस ग्रुप को तोड़ने के लिए ऐसी-ऐसी साजिश की गई। ऐसे-ऐसे टास्क बनाए गए, जिससे इनके बीच दरार पड़ जाए। दो दिन तो मूड खराब था मेरा।'

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National