Shraddha Kapoor : श्रद्धा को हुआ प्यार , सरेआम किया इजहार , कौन है वो खुशकिस्मत

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की चर्चा चारों तरफ छाई हुई हैं. कपल ने भले ही अभी तक अपनी होने वाली शादी को ऑफिशियल नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि कपल 23 जून को कोर्ट मैरिज करेगा. सोनाक्षी की शादी की चर्चाओं के बीच श्रद्धा कपूर भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चे में हैं. श्रद्धा कपूर ने कंफर्म किया वह प्यार में हैं. वह राहुल मोदी को डेट कर रही हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में तो यहां तक दावा किया गया है कि वे जल्द ही शादी करने का प्लान बना रही हैं.
श्रद्धा कपूर ने किया इजहार
श्रद्धा कपूर ने राहुल मोदी संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर राहुल के साथ एक सेल्फी पोस्ट की. दोनों पिछले कुछ समय से डेटिंग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि श्रद्धा-राहुल ‘तू झूठी मैं मक्कार’ फिल्म के सेट पर मिले थे. दोनों को इसी सेट पर प्यार हुआ था.
श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर राहुल के साथ एक प्यारी सी लेट नाइट सेल्फी शेयर की, जिसमें दोनों लवबर्ड्स सफेद कपड़ों में ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं.श्रद्धा ने कैप्शन लिखा है. श्रद्धा ने दिल वाले इमोजी के साथ लिखा, ‘दिल रख ले, नींद तो वापस दे दे यार.’
यह पहली बार है जब अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर राहुल के साथ कोई फोटो शेयर की है. श्रद्धा और राहुल पिछले कुछ समय से डेटिंग कर रहे हैं और कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि दोनों एक अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस हैं. दोनों अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं.