कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर गुस्साए सिंगर जस्सी , बोले तुम एहसानफरामोश हो
बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। इस वक्त कंपनी की फिल्म इमरजेंसी पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। क्योंकि फिल्म में सिखों को लेकर कुछ सीन दिखाए गए हैं। जिसे लेकर सिख समुदाय काफी रोष में है। अब कंगना की फिल्म को लेकर पंजाबी सिंगर जसबीर सिंह जस्सी ने उन पर तंज कसा है। जस्सी ने कहा कि तुम्हें पंजाब के बारे में कुछ नहीं पता है।
पंजाबी सिंगर जसबीर सिंह जस्सी द्वारा शेयर की गई पोस्ट में उन्होंने कहा कि कंगना तुम चाहे इंदिरा गांधी पर फिल्म बनाओ या औरंगजेब और हिटलर पर। लेकिन तुम्हें पंजाब के बारे में कुछ नहीं पता। पंजाबियों द्वारा ही तुम्हें फिल्म इंडस्ट्री में लाया गया था, लेकिन आप पंजाबियों के बारे में ही गलत बोलती हैं। इतनी गुनामी अच्छी नहीं, आप साबित कर रही हैं कि सभी मशहूर लोग बुद्धिमान नहीं होते।”