सोनीपत पुलिस ने पटाखे बजाने वाली बुलेटों के चालान कर वसूले 6 लाख रूपये

सोनीपत ट्रैफिक पुलिस ने शहर सोनीपत में पटाका वाली बुलेट मोटरसाइकिल के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए जनवरी माह में किये 41 चालान
पुलिस आयुक्त सोनीपत श्री बी. सतीश बालन के निर्देशानुसार सोनीपत ट्रैफिक पुलिस ने पटाका मारने वाली बुलेट मोटरसाइकिलों के खिलाफ एक अभियान चलाया है। जिसके तहत हर रोज सोनीपत शहर में पटाका मारने वाली बुलेट मोटरसाइकिलों के चालकों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में जनवरी माह में कार्यवाही करते हुए शहर सोनीपत में 41 बुलेट मोटरसाइकिलों के चालान कर 21 मोटरसाइकिलों को जब्त किया गया है। जिनसे कुल छह लाख दस हजार पांच सौ रूपये (6,10,500) जुर्माना के तौर पर वसूले गए हैं।
इस अवसर पर इंचार्ज सिटी ट्रैफिक सोनीपत निरीक्षक विकास ने बतलाया की आजकल कुछ असामाजिक तत्व बुलेट मोटरसाइकिलों में कुछ फेरबदल करवाकर उनसे पटाखों की आवाज करते हैं। जिनसे आमजन में भय का माहोल व ध्वनि प्रदूषण भी होता है। और यह ट्रैफिक नियमों के भी विरुद्ध है। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने यह मुहीम चलाई है। और यह मुहीम आगे भविष्य में भी जारी रहेगी। इन वाहनों के चालान भी किये जायेंगे व जरुरत पड़ने पर इन्हें जब्त भी किया जायेगा।