सोनीपत को मेट्रो की सौगात, ये नए स्टेशन बनेंगे

हरियाणा के सोनीपत सोनीपत के लिए बड़ी खबर है. यहां दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज का कार्य 2028 तक पूरा होने जा रहा है। जिससे सोनीपत को सीधा फायदा होगा.
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HUDA) के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने जानकारी देते हुए कहा कि रिठाला-नरेला से सोनीपत में मेट्रो का 2.72 किलोमीटर का विस्तार किया जाएगा।
इस मेट्रो रुट में सोनीपत क्षेत्र में कुंडली और नाथूपुर में स्टेशन आएंगे। इससे सोनीपत से दिल्ली जाकर काम करने वालों को काफी फायदा मिलने वाला है। बता दें कि हजारों लोग रोजाना सोनीपत से दिल्ली काम करने जाते हैं।
प्रधान सलाहकार ने अधिकारियों की बैठक लेकर जमीन अधिग्रहण के बारे में रिपोर्ट मांगी है। इस बीच एक बैठक हुई, जिसमें हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एचएमआरटीसी), दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन(डीएमआरसी) और जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच हुई। अधिकारियों की कोशिश है कि 2028 तक सोनीपत में मेट्रो आ जाए।
डीएस ढेसी ने रिठाला-नाथूपुर मेट्रो के लिए बाधाएं दूर करने के लिए डीएमआरसी के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस मेट्रो प्रोजेक्ट में कोई समस्या आए तो उन बाधाओं को समय से दूर किया जाए।