सिरसा : वाहनों की विशेष चेकिंग में 16.66 लाख रूपये बरामद

  1. Home
  2. Breaking news

सिरसा : वाहनों की विशेष चेकिंग में 16.66 लाख रूपये बरामद

sirsa


5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते सिरसा पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। इस दौरान जिला पुलिस ने शहर सिरसा के रंगड़ी रोड तथा ऐलनाबाद के डबवाली रोड क्षेत्र से कुल 16 लाख 66 हजार 115 रुपए की राशि बरामद की और इसे आगामी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल,सिरसा पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान रगड़ी रोड सिरसा क्षेत्र से ड्यूटी मजिस्ट्रेट डॉ. संजय कुमार की मौजूदगी में तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो लोगों के पास से 11 लाख 16 हजार 115 रुपए की राशि बरामद की है। मोटरसाइकिल युवकों की पहचान वीरेंद्र पुत्र राजवीर निवासी गांव फरमाई कला और तुषार पुत्र चंद्र मोहन निवासी हाउस नंबर 416 नजदीक सुभाष चौक सिरसा के रूप में हुई है ।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि एक अन्य घटना में ऐलनाबाद थाना की पुलिस टीम ने ऐलनाबाद से डबवाली रोड पर चेकिंग के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट संदीप यादव की मौजूदगी में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति बलजिंदर पुत्र सतनाम निवासी अमृतसर कला के कब्जे से 4 लाख रुपए की राशि तथा स्कॉर्पियो गाड़ी सवार राजेश कुमार पुत्र गुरसेवक निवासी मलोट ,पंजाब के कब्जे से 1 लाख 50 हजार रुपए की राशि बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम तथा ड्यूटी मजिस्ट्रेट के द्वारा पूछताछ करने पर उक्त लोग कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, इसलिए चुनाव आचार संहिता के चलते नगदी जब्त कर मामला संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि विधानसभा चुनाव के देखते हुए जहां सिरसा पुलिस द्वारा जिला के अंदर सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक-चौबंद किया गया है, वहीं जिला के साथ लगती राजस्थान व पंजाब सीमा पर भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National