हरियाणा से खाटू धाम के लिए स्पेशल ट्रेन शुरु, जानिए टाइम टेबल

खाटू श्याम जाने वाले भक्तजनों के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। श्रद्धालुओं की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ी राहत दी है। बता दें कि रेलवे ने खाटू श्याम जाने के लिए विशेष ट्रेन चलाई है। यह ट्रेन 25 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च तक चलेगी। पिछले वर्ष भी ऐसी ही ट्रेन विशेष रूप से चलाई गई थी।
रोहतक से चलेगी विशेष ट्रेन
राजस्थान के रींगस के पास खाटू श्याम में लगने वाले मेले में बड़ी संख्या में लोग बाबा के दर्शन के लिए जाते हैं। इससे पहले रेवाड़ी से भक्तों को खाटू श्याम जाने के लिए रींगस तक की ट्रेन पकड़नी पड़ती थी लेकिन अब रोहतक से भी इसी तरह की विशेष ट्रेन चलाई जा रही है।
ऐसे में दिन के समय ट्रेन चलने से लोगों को फायदा होगा। पहले से इस ट्रैक पर दिन के समय कोई ट्रेन नहीं चल रही है। भारतीय रेल को आगामी वित्त वर्ष 2025-26 में नई रेल लाइनें बिछाने के लिए बजट पर मंजूरी मिल गई है। नई रेल लाइनों से जहां ट्रेनों की संख्या बढ़ जाएगी, यात्रियों की वेटिंग टिकट का झंझट भी खत्म हो जाएगा।