पलवल : वर्कशॉप में कार धोते समय हुई अचानक युवक की मौत

  1. Home
  2. Breaking news

पलवल : वर्कशॉप में कार धोते समय हुई अचानक युवक की मौत

palwal


हरियाणा के पलवल में वर्कशॉप पर गाड़ी धोते समय एक कर्मचारी की मौत हो गई है। पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक गाड़ी का मैट धोता हुआ नजर आ रहा है। अचानक युवक का पैर फिसला और वो नीचे गिर गया। वह इतनी फोर्स के साथ गिरा की उसकी मौत ही हो गई।
मृतक कस्बा मोहल्ला पलवल निवासी जसवंत है। परिजनों ने वर्कशॉप के मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने लापरवाही से मौत होने का मामला भी दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
कस्बा मोहल्ला पलवल निवासी राजपाल उर्फ राजू ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका बड़ा बेटा 23 वर्षीय जसवंत फेयर डील वर्कशॉप पर गाड़ी धुलाई का काम करता था। 31 अगस्त को उनके पास वर्कशॉप से फोन आया कि काम करते हुए जसवंत के साथ एक दुर्घटना हो गई है। फोन पर उससे कहा गया कि "जसवंत को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल ले जाया जा रहा है, जल्दी से आप सरकारी अस्पताल आ जाओ"।
राजपाल सरकारी अस्पताल पहुंचे तो उन्हें बताया कि उनके बेटे की मौत हो गई है। यूं अचानक बेटे की मौत की खबर सुन राजपाल सदमें में चले गए। बेटे की मौत का कारण जानने के लिए वो वर्कशॉप पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज देखी। वीडियो देखने के बाद उन्होंने वर्कशॉप के मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पिता ने बोला - मालिक की लापरवाही ने ली बेटे की जान 
राजपाल ने कहा कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि जसवंत ने ना तो सेफ्टी ग्लव्स पहने हुए थे और ना ही उसने पैरों में गमबूट पहुने हुए थे, जो की मालिक की लापरवाही है। उन्होंने आगे कहा कि अगर जसवंत के पास सेफ्टी के सभी साधन उपलब्ध होते तो शायद वो गिरता ही नहीं और अगर वो फिसलकर नहीं गिरता तो उसकी मौत नहीं होती।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National