गोहाना : मुडलाना में रोड़ क्रॉस कर रहे युवक को स्विफ्ट ने मारी टक्कर , मामला दर्ज
रोहतक-पानीपत हाईवे स्थित खानपुर मोड़ पर स्विफ्ट की टक्कर से गांव मुंडलाना का ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल से पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया गया। भाई की शिकायत पर सदर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया। गांव मुंडलाना के सतीश ने पुलिस को बताया कि गांव के हरिओम ने उसे बताया कि उसका भाई संजय सडक़ हादसे में घायल हो गया। संजय गांव में खानपुर मोड़ के निकट रोड पार कर रहा था और उसी समय पानीपत की तरफ से तेज रफ्तार में आई स्विफ्ट ने उसे टक्कर मार दी। वह अपने भाई को बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल लेकर गया।