डिजिटल डायरी लिखने के विरोध में टीचर्स, किया प्रदर्शन

हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन ( हसला), हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन, शारीरिक शिक्षक संघ, अनुसूचित अध्यापक संघ, संस्कृत शिक्षक संघ और पंजाबी शिक्षक संघ के सदस्यों ने शिक्षा विभाग के डिजिटल डायरी के आदेशों के विरोध में एकजुट होकर गुरुवार को लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया। हसला के जिला प्रधान डॉ. तरसेम कौशिक, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान वीरेंद्र सिंह और राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के देवदत्त के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों पर थोपे जा रहे डिजिटल डायरी लिखने के आदेशों के विरोध में जिला शिक्षा अधिकारी संतोष शर्मा को ज्ञापन भी सौंपा।
डॉ. तरसेम कौशिक ने कहा कि डिजिटल डायरी शिक्षकों के लिए अतिरिक्त तकनीकी बोझ है। इससे न केवल शिक्षण कार्य प्रभावित
होगा बल्कि शिक्षकों का मानसिक दबाव भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि पहले ही शिक्षकों से कई गैर-शैक्षणिक कार्य करवाए जा रहे हैं और अब डिजिटल डायरी जैसे प्रयोगों से शिक्षक मुख्य उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से भटकाए जा रहे हैं। ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने सरकार से डिजिटल डायरी लिखने के आदेशों को तुरंत प्रभाव से वापस लेने की मांग की। शिक्षकों ने कहा कि अगर सरकार ने शिक्षकों की इस मांग की अनदेखी की तो एसोसिएशन राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगी। प्रदर्शन करने वालों में हसला के संरक्षक डॉ. दिनेश यादव, वरिष्ठ उपप्रधान राजेश सैनी, महासचिव जयप्रकाश, संजीव जिंदल, वित्त सचिव अली शेर, उपप्रधान रवि दत्त, अनिल कुमार, प्रीतिका हुड्डा, परमजीत कौर, सुमन गौतम, रामेश्वर दास, संदीप, संदीप फोगाट, संदीप तंवर, रविंद्र कुमार, सुदर्शन, अनिल शर्मा, जगदीश पल, जितेंद्र और राजेंद्र कुमार, सूबे सिंह सुजान, राजेंद्र टंडन, संदीप चौहान और पूर्व अध्यक्ष विनोद चौहान शामिल रहे।