दिल्ली-अंबाला लाइन: दस एक्सप्रेस ट्रेनें आधे सितंबर तक रहेंगी निलंबित, कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित

  1. Home
  2. Breaking news

दिल्ली-अंबाला लाइन: दस एक्सप्रेस ट्रेनें आधे सितंबर तक रहेंगी निलंबित, कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित

Ten express trains will remain suspended till half of September

K9 MEDIA


(खुशी, सोनीपत)  दिल्ली के पलवल स्टेशन और न्यू पृथला (डीएफसीसी) के बीच रेल संपर्क स्थापित करने का काम चल रहा है। ऐसे में दिल्ली-अंबाला रूट पर करीब आधे सितंबर तक करीब दस एक्सप्रेस सेवाएं रद्द रहेंगी| कई ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित होगा| सिग्नल बॉक्स के काम के कारण एक्सप्रेस ट्रेनें 12-14 दिनों के लिए रद्द कर दी गईं। कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव होगा| ट्रेन रद्द होने और यातायात बाधित होने से यात्रियों को परेशानी हो सकती है| रेलवे ने नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते मुंबई से अमृतसर रूट पर चलने वाली दादर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11057) को 3 से 15 सितंबर व अमृतसर से मुबंई रूट की दादर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11058) को 6 से 18 सितंबर तक रद्द किया है। दादर एक्सप्रेस सुबह 4:44 बजे और शाम 6:54 बजे सोनीपत स्टेशन पर रुकेगी| वहीं, खजुराहो-कुरुक्षेत्र रूट पर चलने वाली गीता जयंती एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 11841) 5 से 16 सितंबर तक रद्द रहेगी, जबकि गीता जयंती एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 11842) 6 से 17 सितंबर तक रद्द रहेगी| जयंती एक्सप्रेस सुबह 9:48 बजे और शाम 4:53 बजे सोनीपत स्टेशन पर रुकेगी। इसके अलावा डॉ. आंबेडकर नगर से कटरा रूट पर चलने वाली मालवा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12919) 4 से 16 सितंबर और मालवा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12920) 6 से 18 सितंबर तक रद्द रहेगी। मालवा एक्सप्रेस का सोनीपत स्टेशन पर सुबह 5:09 बजे व शाम को 7:04 बजे ठहराव निर्धारित है। वहीं, आगरा से होशियारपुर रूट पर चलने वाली होशियारपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11905) 4 से 17 सितंबर और (ट्रेन संख्या 11906) 5 से 18 सितंबर तक रद्द रहेगी। गोवा संपर्क क्रांति (ट्रेन संख्या 12449) 10-11 व 17-18 सितंबर को चार दिन और (ट्रेन संख्या 12450) 7, 9, 14 व 16 सितंबर को चार दिन रद्द रहेगी।

निम्न ट्रेनों के समय में होगा बदलाव

झेलम एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 11078) 16 सितंबर को 230 मिनट की देरी से जम्मू तवी से रवाना होगी| सचखंड एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12715) 16 सितंबर को हजूर साहिब नादेड़ से 270 मिनट की देरी से चलेगी| सचखंड एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12716) अमृतसर से 6 और 7 सितंबर को 180 मिनट, 8-11 सितंबर को 90 मिनट, 12-15 सितंबर को 180 मिनट और 16 सितंबर को 90 मिनट और 17 सितंबर को 150 मिनट की देरी से संचालित होगी। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National