गोहाना : कार ने टक्कर मार मारकर तोड़ा ठेके का शटर ,दी जान से मारने की धमकी
रोहतक-पानीपत हाईवे स्थित गांव माहरा में कार से बार-बार टक्कर मारकर शराब ठेके का शटर तोड़ दिया गया। ठेेके में रखी फ्रिज और शराब की काफी बोतलें टूट गई। सेल्समैन ने साइड में होकर अपनी जान बचाई। कार सवार युवक ने सेल्समैन को धमकी दी कि तेरे ठेकेदार को जान से मार दूंगा। यह घटना ठेके पर लगी सीसीटीवी में कैद हो गई। बरोदा थाना में मामला दर्ज किया गया।
गांव मदीना के विकास ने गांव माहरा में शराब का ठेका ले रखा है। सोमवार रात को ठेके पर सेल्समैन मुकेश मौजूद था। वह रात को ठेके को बंद करके अंदर सो रहा था। सोमवार देर रात को एक युवक वोक्सवैगन लेकर आया। कार को बार-बार आगे पीछे करके शटर को सीधी टक्कर मारता है। इससे ठेके के अंदर सो रहा सेल्समैन की नींद खुल जाती है। वह जान बचाने के लिए बिस्तर को छोडक़र एक कोने में चला जाता है। सेल्समैन बार-बार चिल्लाता है और कहता है कि ओ भाई कौन है तूं। कार की टक्कर से शटर के पास रखी फ्रिज और शराब की बोतलें भी टूट गई। युवक सेल्समैन को धमकी देता है कि तेरे ठेकेदार को जान से मार दूंगा। कार सवार युवक के जाने के बाद सेल्समैन ने अपने मालिक को सूचना दी। बरोदा थाना में उसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया।
गांव मदीना के विकास ने गांव माहरा में शराब का ठेका ले रखा है। सोमवार रात को ठेके पर सेल्समैन मुकेश मौजूद था। वह रात को ठेके को बंद करके अंदर सो रहा था। सोमवार देर रात को एक युवक वोक्सवैगन लेकर आया। कार को बार-बार आगे पीछे करके शटर को सीधी टक्कर मारता है। इससे ठेके के अंदर सो रहा सेल्समैन की नींद खुल जाती है। वह जान बचाने के लिए बिस्तर को छोडक़र एक कोने में चला जाता है। सेल्समैन बार-बार चिल्लाता है और कहता है कि ओ भाई कौन है तूं। कार की टक्कर से शटर के पास रखी फ्रिज और शराब की बोतलें भी टूट गई। युवक सेल्समैन को धमकी देता है कि तेरे ठेकेदार को जान से मार दूंगा। कार सवार युवक के जाने के बाद सेल्समैन ने अपने मालिक को सूचना दी। बरोदा थाना में उसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया।