गोहाना : कासंडी में कंपनी ने युवक से ठगे 1.84 लाख रुपये
गांव कासंडी के सुमित ने शेयर मार्केट में काम करवाने वाले एक कंपनी पर उसके 1.84 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। जब उसने पैसे वापस निकालने की कोशिश की तो एक हजार रुपये निकालने के बाद खाते को फ्रीज कर दिया। उनकी शिकायत पर सदर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया। सुमित ने शेयर मार्केट के लिए कोब ग्लोबल कंपनी में शुरूआत में 1.34 लाख रुपये लगाए थे। उनके खाते में 1.84 लाख रुपये हो गए थे। इसके बाद उसने पैसे निकालने की कोशिश की। एक हजार रुपये निकाल लिए गए। बाद में उनके खाते को फ्रीज कर दिया गया। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी।