हरियाणा के फरीदाबाद में दर्ज हुई देश की सबसे बड़ी जीत, जानिए पहले किसके नाम था ये रिकॉर्ड

हरियाणा में नगर निकाय चुनाव का रिजल्ट सामने आ गया है। भाजपा ने 10 मे से 9 मेयर पदो पक कब्जा किया है। हालांकि कल हरियाणा में एक नया रिकॉर्ड़ भी बना है। असल में देश में मेयर चुनाव का नया रिकॉर्ड वोटों के अंतर हरियाणा में दर्ज हुआ है।
बता दें कि मेयर चुनाव में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड हरियाणा के फरीदाबाद में बना. जहां BJP की प्रत्याशी प्रवीन बत्रा जोशी ने 3.16 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की. यह भारत के नगर निकाय चुनाव में अभी तक की सबसे बड़ी जीत है. प्रवीन बत्रा जोशी ने कांग्रेस को लता रानी को भारी मतों से हराया है.
फरीदाबाद में प्रवीन बत्रा जोशी से पहले ये रिकॉर्ड गाजियाबाद में बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दयाल के नाम था। सुनीता ने 287000 वोटों के अंतर से चुनाव जीता था. लेकिन आज फरीदाबाद से बीजेपी की प्रवीन बत्रा जोशी ने 316852 का नया रिकॉर्ड बना दिया.