IAS टीना डाबी से किसान ने की अनोख़ी मांग; ऑफिसर भी हुई हैरान

  1. Home
  2. Breaking news

IAS टीना डाबी से किसान ने की अनोख़ी मांग; ऑफिसर भी हुई हैरान

rajasthan


राजस्थान के बाड़मेर में कलेक्टर (IAS) टीना डाबी की रात्रि चौपाल के दौरान एक फरियादी ने अजीबो-गरीब डिमांड कर दी. शख्स के घर के लिए आने-जाने वाला रास्ता बंद होने के कारण उसने प्रशासन से हेलीकॉप्टर की व्यवस्था किए जाने की मांग की.


व्यक्ति की लिखित शिकायत और मांग से वहां मौजूद जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी आश्चर्यचकित हो गए हालांकि अधिकारियों ने उसकी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. बाड़मेर की जिलाधिकारी टीना डाबी ने मंगलवार रात अटल सेवा केन्द्र चौपाल में बैठक कर लोगों की समस्याएं सुन रहीं थी. इसी दौरान शख्स ने उनसे ये अजीब डिमांड रख दी.


दरअसल, बाड़मेर के जोरापुर गांव के रहने वाले मांगीलाल ने बताया कि खेत में बने उसके घर की ओर जाने वाले रास्ते पर दूसरे लोग खेती कर रहे हैं, जिस कारण आने-जाने का रास्ता ही नहीं बचा है. कलेक्टर डाबी ने मामले के संबंध में तत्काल उपखंड अधिकारी (एसडीएम) को कार्रवाई के निर्देश दिए.
SDM ने बुधवार को जोरापुर में जाकर मौके का निरीक्षण किया और अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर अतिक्रमण हटाकर रास्ता खोलने का निर्देश दिया. एसडीएम बद्रीनारायण ने बताया कि लोगों ने कच्ची सड़क पर खेती कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया, जिसके कारण शिकायतकर्ता को आने-जाने का रास्ता नहीं मिल रहा था.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National