गोहाना : कथूरा गांव में दुकान के बाहर रखा समान हुआ चोरी

कथूरा गांव में एक दुकान के बाहर से पानी के दो पंखे व हैरो का लोहा चोरी हो गया। इसको लेकर दुकानदार ने बरोदा थाना में शिकायत दी। कथूरा गांव निवासी आजाद सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने गांव में ही पेट्रोल पंप के पास दुकान की हुई है। वह शनिवार को अपना सामान दुकान के बाहर छोड़कर मातंड गांव में डिग्गी पर कार्य करने चला गया। इसके बाद वह रविवार सुबह दुकान पर आया तो बाहर से पानी के दो पंखे व हैरो का कुछ लोहा चोरी मिला। इसी के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।