छात्रो को लगा बड़ा झटका, सरकार ने की ITI छात्रों की ये सेवा बंद

  1. Home
  2. Breaking news

छात्रो को लगा बड़ा झटका, सरकार ने की ITI छात्रों की ये सेवा बंद

Haryana ITI


हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने प्रदेश के 380 राजकीय और निजी ITI में नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग ट्रेड में प्रशिक्षण ले रहे 40 हजार विद्यार्थियों की मुफ्त सेवा बंद करने का फैसला लिया है। सरकार ने 150 km तक फ्री बस पास सुविधा दी थी जिसमें 20 हजार छात्राएं भी शामिल है।

बता दें कि जुलाई 2024 से सरकार ने स्कूल और कॉलेज के छात्रों को फ्री बस यात्रा की सुविधा दी थी लेकिन अब एनसीवीटी ट्रेड में पढ़ने वाले ITI स्टूडेंट्स के लिए यह सेवा बंद कर दी गई है। अब उनसे बस पास की फीस वसूली जाएगी। 

बता दें कि ITI के कोर्स नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग और स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग के तहत आते हैं। हरियाणा में 194 सरकारी और 186 प्राइवेट ITI में कुल 69,437 विद्यार्थी वर्तमान में अध्ययनरत हैं। 

इस छात्रों को मिलेगा लाभ
हरियाणा रोडवेज अंबाला के जीएम अश्वनी डोगरा ने स्पष्ट किया कि नियमों के मुताबिक  SCVT ट्रेड के स्टूडेंट्स को ही फ्री बस पास की सुविधा मिलेगी।  वहीं, NCVT के विद्यार्थियों को अब फीस भरनी होगी। राजकीय आईटीआई अंबाला की प्रिंसिपल गुरचरण कौर ने बताया कि उनके संस्थान में 330 छात्राएं NCVT के तहत प्रशिक्षण ले रही हैं, जिनका अब तक निशुल्क पास बनता था, लेकिन अब रोडवेज विभाग द्वारा उनसे फीस मांगी जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National