हरियाणा के इस शहर में बनेगा नया एक्सप्रेस वे, हरियाणा सरकार ने दी मंजूरी

हरियाणा के लोगों को एक औऱ बड़ी सौगात मिलने वाली है। यहां करीब 20 साल से रुके FNG एक्सप्रेसवे का रुका हुआ काम जल्द ही पूरा हो सकता है। इसके निर्माण के लिए हरियाणा सरकार ने हरी झंडी दिखा दी है। असल में फरीदाबाद से नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली जाने में घंटो लग जाते थे। जाम के कारण आदमी को ये सफल कई कई घंटो में पूरा करना पड़ा था। लेकिन अब ऐसा नहीं है।
बता दें कि हरियाणा सरकार से परमिशन के बाद FNGएक्सप्रेसवे का नक्शा भी पास हो गया है। जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। नोएडा-गाजियाबाद से रोजाना करीब एक लाख लोग फरीदाबाद आते-जाते हैं। फरीदाबाद-नोएडा के बीच यमुना होने के कारण अभी कोई सीधी सड़क नहीं है। ऐसे में लोगों को नोएडा आने-जाने के लिए सड़क मार्ग से दिल्ली कालिंदीकुंज से जाना पड़ता है. इस मार्ग पर सुबह शाम जाम लग जाता है।
बता दें कि करीब 20 साल पहले एफएनजी की योजना नोएडा प्राधिकरण की ओर से तैयार किया गया था। हालांकि, इसे अमल में नहीं लाया गया था। उतर प्रदेश सरकार ने अपनी सीमा पर इसके लिए सड़क का निर्माण काफी हद तक कर चुकी है, लेकिन हरियाणा के बार्डर में यह काम रुका हुआ था। अब हरियाणा सरकार ने एफएनजी एक्सप्रेसवे के लिए हरी झंडी दिखा दी है। हरियाणा सरकार ने इसके लिए बजट भी जारी करने जा रही है।
नेशनल हाईवे-9 से होगी कनेक्टिविटी
एक्सप्रेसवे बनने के बाद से इसमे एक बेहतर कनेक्टिवटी भी बनेगी, जो फरीदाबाद के लोगों को गाजियाबाद से जोड़ देगी. यह सड़क नोएडा के एनएच 9 पर छिजारसी कट तक बनाए जा रहे हैं, इसलिए एफएनजी से आने वाले वाहन सीधे NH-9 से जुड़ जाएंगे.