हरियाणा के 22 जिलों को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान जारी, मौसम लेगा करवट

हरियाणा में मौसम विभाग नें जानकारी सांझा की है. विभाग के अनुसार आज सभी 22 जिले ग्रीन जोन में शामिल है यानी अब से मौसम साफ और शुष्क रहेगा, दिन में तेज धूप दिन का तापमान बढ़ाएगा, शाम को ठंड होने वाली है
विभाग के अनुसार हरियाणा में आज से मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग ने आज के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। इतना ही नहीं, आज सभी 22 जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है। आईएमडी के अनुसार, 15 फरवरी तक राज्य में मौसम साफ रहेगा। इस दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। यानी मौसम करवट लेकर ठंड से गर्मी की तरफ जा रहा है
वहीं उत्तर भारत को एक नए WD ने प्रभावित करना शुरू किया है। जिसके कारण पश्चिमी राजस्थान में बादलवाही बढ़ रही है। उसके वजह से आज सुबह से शाम तक के बीच में मैदानी इलाकों में बुंदाबांदी की गतिविधियां होगी।
आज पंजाब (पठानकोट, गुरुदासपुर, होशियारपुर, अमृतसर, तरन तारन, कपूरथला, जालंधर आदि में), हरियाणा (हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, रोहतक, पानीपत,सोनीपत, दिल्ली, फरीदाबाद, गुड़गांव और सीमावर्ती इलाकों में), राजस्थान (श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और चूरू, झुंझुनूं में) और यूपी (नॉएडा, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, अलीगढ़, अमरोहा, मोरादाबाद) में बादलवाही के बीच में बुंदाबांदी की संभावना है।