बांग्लादेश : देश छोड़कर भागने वाली PM हसीना की सच्चाई आई सामने , आईना घर ने खोले राज़

  1. Home
  2. Breaking news

बांग्लादेश : देश छोड़कर भागने वाली PM हसीना की सच्चाई आई सामने , आईना घर ने खोले राज़

bangladesh


बांग्‍लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना इस वक्‍त भारत में हैं। आरक्षण विरोध के कारण बने हालातों ने हसीना को देश छोड़कर भागने को मजबूर के दिया। लेकिन अभी यह तय नहीं है कि हसीना को भारत शरण देगा या नहीं। बांग्‍लादेश छोड़ने के बाद हसीना के आइना घर का सच सामने आया। भले ही हसीना को भारत के अच्‍छे दोस्‍त के रूप में जाना जाता है लेकिन ‘हाउस ऑफ मिरर’ यानी आइना घर का सच जानने के बाद आप भी पड़ोसी देश की पूर्व पीएम के प्रति सहानुभूति नहीं रख पाएंगे। 
बांग्‍लादेश में औपचारिक तौर पर लोकतंत्र है लेकिन हसीना अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज को इन्‍हीं आइना घर में बंद कर देती थी। आईना घर वो गुप्‍त अड्डा है, जहां शेख हसीना के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों को बिना किसी नियम और कानून के बंधक बनाकर रखा जाता था। बांग्‍लादेश के नामी अखबार डेली ऑब्‍जर्वर की रिपोर्ट के अनुसार बांग्‍लादेश की खुफिया एजेंसी DGFI (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ फोर्स इंटेलिजेंस) देश में ऐसे कुल 23 आइना घरों का संचालन कर रही है। हसीना के भागने के बाद अब इन कैदियों को रिहा किया जा रहा है। 
आइना घर एक भयानक जेल है। ऐसा माना जाता है कि यहां हिरासत में रखे गए लोग शायद ही खुद पर बीती यातनाओं को बताने के लिए जिंदा बाहर आ पाते हैं। 8 साल तक, उन्हें बिना किसी सुनवाई के सबसे खराब परिस्थितियों में कैदी के रूप में रखा गया। हसीना का शासन खत्‍म होने के बाद दोनों खुली हवा में सांस लेने के लिए बुधवार को बाहर आ सके। 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National