उत्तर प्रदेश : किसान के घर भैस ने बच्चे को दिया जन्म तभी पहुंची पुलिस , फिर किसान ने की ऐसी हरकत

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अमरोहा जनपद के खुशहालपुर गांव में में एक पशुपालक के भैंस ने बच्चों को जन्म दिया तो उसने 112 नंबर डालकर पुलिस को बुला लिया।
गांव पहुंचकर जब पुलिसकर्मियों ने मवेशी मालिक से उन्हें बुलाने का कारण पूछा तो उसने जो जवाब दिया उसे सुनकर पुलिसकर्मी हैरान रह गए। अब खुशहालपुर के इस किसान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
यह पूरा मामला अमरोहा जनपद के रहरा थाना क्षेत्र के खुशहालपुर गांव का है। गांव में जसवीर सिंह नामक एक किसान का घर है। जसवीर सिंह की भैंस गर्भवती थी और उसने बच्चे को जन्म दिया। उसके बाद जसवीर को काफी खुशी हुई।
इसी बीच गांव के रहने वाले किसी शख्स ने उसे 112 नंबर डायल कर पुलिस को बुलाकर दूध पिलाने के लिए कहा। भैंस के बच्चा देने की जसवीर को इतनी खुशी हुई कि उससे रहा नहीं गया और उसने 112 नंबर डायल कर पुलिस को मौके पर बुला लिया।
करीब 10 मिनट में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उसके बाद जसवीर से पुलिस को बुलाने का कारण पूछा। जसवीर ने बताया कि उसने दूध पिलाने के लिए बुलाया है तो पुलिसकर्मियों ने अपना माथा पकड़ लिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने किसान का वीडियो बना लिया। उसे वीडियो को पुलिस में तैनात कॉप सचिन कौशिक द्वारा सोशल साइट एक्स पर शेयर किया गया है।
अमरोहा का खुशहालपुर गाँव, एक किसान की भैंस ने बच्चा दिया।
— SACHIN KAUSHIK (@upcopsachin) June 27, 2024
किसान ने 112 डायल कर पुलिस की गाड़ी बुला ली, पुलिसकर्मियों ने पूछा, "भाई हमें क्यूँ बुलाया"?
किसान, "आपको भैंस का दूध पिलाना था, इसलिए बुलाया है" 😂
वैसे, इस सम्मान के लिए शुक्रिया भाई😅🙏🏻#Amroha #UPPolice pic.twitter.com/JrufmIS8kL
वीडियो देखने के बाद किसान की खुशी देखकर लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में किसान यह कहते सुना जा रहा है कि उसने कोई अपराध नहीं किया है। वह केवल दूध पीने के लिए बुलाया है। इस दौरान एक पुलिसकर्मी कहता है कि तुम हमारा नाम जानते हो, जो हमें दूध पीने के लिए बुला लिया? गांव में और लोग हैं किसी को पिला सकते हो।
उसके बाद पुलिसवालों ने किसान को समझाया कि पुलिस को आपातकालीन मदद के लिए बुलाया जाता है और पुलिस को बुलाकर बेवजह समय बर्बाद नहीं करना चाहिए था। इस पर किसान ने कहा कि उसने कोई अपराध नहीं किया है। उसके बाद पुलिसवालों को भी एहसास हुआ कि किसान को इस बारे में पता नहीं था।