राजस्थान: सरिस्का टाइगर रिज़र्व से निकले बाघ ने किया 5 लोगों पर हमला,रेलवेकर्मी का चबाया हाथ

  1. Home
  2. Breaking news

राजस्थान: सरिस्का टाइगर रिज़र्व से निकले बाघ ने किया 5 लोगों पर हमला,रेलवेकर्मी का चबाया हाथ

The tiger that came out of Sariska Tiger Reserve attacked 5 people, chewed the hand of a railway worker

K9 MEDIA 


राजस्थान के अलवर में सरिस्का टाइगर रिजर्व से एक बार फिर टाइगर ST 2303 बाहर आ गया है, बाहर आते ही टाइगर ने मुंडावर उपखंड के समीपवर्ती गांवों में 4 युवकों पर हमला कर दिया। सबसे पहले गुरुवार की सुबह टाइगर ने एक युवक पर हमला कर दिया। हमले के दौरान बाइक की रोशनी पड़ते ही टाइगर भागा और युवक की जान बची। इसके बाद टाइगर ने तीन लोगों पर हमला किया। सरिस्का के डीएफओ राजेंद्र कुमार हुड्डा ने बताया कि सुबह ग्रामीण क्षेत्र में बाघ पहुंचने की सूचना मिली है। इस पर स्थानीय चौकी से वनकर्मियों की टीम को मौके पर भेजा गया। बाघ के कुछ लोगों पर हमला करने की जानकारी भी मिली है। मौके पर पहुँचे वनकर्मियों की ओर से बाघ की तलाश की जा रही है| 

टाइगर की मौजूदगी से फैली आसपास के गाँवो में दहशत 

टाइगर की मौजूदगी के कारण दरबारपुर, अहीर भघोला और बासनी सहित आस-पास के ग्रामीणों में डर का माहौल है| दरबारपुर के स्कूलों में भी छुट्टी कर दी गई है। इसी टाइगर ने 7 महीने पहले कोटकासिम क्षेत्र में एक किसान पर हमला किया था। इस घटना में दो वनकर्मी भी घायल हुए थे। सुबह करीब 10 बजे टाइगर को पगमार्क दरबारपुर गांव में देखे जाने की खबर मिली| दरबारपुर सरपंच वीर सिंह ने बताया कि टाइगर के कारण गांव के लोग डरे हुए हैं। सरकारी स्कूल की छुट्टी कर दी गई है। बच्चों को गाड़ी में घर भेजा गया है। कपास के खेतों में टाइगर दिखा है। ग्रामीणों को खेतों से दूर रहने को कहा गया है।बाघ ने सतीश (45), बीनू (30),और महेंद्र (33) पर हमला कर दिया| जिसके बाद तीनों को मुंडावर से अलवर रेफर किया गया है। 7 महीने पहले भी यही टाइगर जंगल से निकलकर रेवाड़ी तक चला गया था। उस समय हरियाणा बॉर्डर के आस-पास के गांव में इसने वनकर्मियों पर हमला कर दिया था। जिसमें एक वनकर्मी को टाइगर ने दबोच लिया था, लेकिन वह बच गया। फॉरेस्टर बेहोश हो गया था। इससे पहले इसने कोटकासिम के पास भी एक किसान पर हमला किया था।

रेलवेकर्मी पर किया हमला,चबाया हाथ 

विकास कुमार गुरुवार सुबह करीब 5 बजे अजरका (खैरथल-तिजारा) रेलवे स्टेशन पहुंचा था। उसने अपने भाई को बाइक लेकर रेलवे स्टेशन लेने बुलाया था। भाई का इंतजार करते हुए वह पैदल ही घर की तरफ निकल गया। इस दौरान अहीर बघोला गांव के रोड पर अचानक टाइगर-ST 2303 ने उस पर हमला कर दिया। टाइगर ने विकास पर कई वार किए और उसका हाथ चबा गया। इसी दौरान विकास का भाई वहां पहुंचा तो गाड़ी की लाइट देखकर टाइगर भाग गया। टाइगर पास के दरबारपुर गांव की तरफ चला गया।टाइगर की तलाश जारी है| 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National