बरेली : भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष ने 24 घंटो में ही बदला अपना बयान

  1. Home
  2. Breaking news

बरेली : भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष ने 24 घंटो में ही बदला अपना बयान

bareilly


बरेली के भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल उर्फ कल्लू धर्म परिवर्तन को लेकर अपने बयान से 24 घंटे के अंदर ही पलट गए। उन्होंने सोमवार को वीडियो जारी कर कहा कि वरिष्ठ नेताओं ने न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए हिंदू धर्म न छोड़ने की सलाह दी है। वैसे भी मैं सनातनी हूं। वीडियो में वह नारे लगाते भी दिख रहे हैं। 
एक दिन पहले प्रदीप अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर अपना दर्द साझा किया था। उन्होंने मुस्लिम धर्म अपनाने की बात लिखी थी। उन्होंने लिखा था कि कोर्ट ने उन्हें निर्दोष करार दिया। इसके बावजूद उनके दोनों शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए। पार्टी के किसी नेता ने उनकी मदद नहीं की। अब भी सुनवाई नहीं हुई तो 15 दिन के अंदर मुस्लिम धर्म अपना लूंगा। 
अब उन्होंने अपना बयान पलटते हुए कहा कि उनके पास पिस्टल व एक बंदूक है। घटना के बाद सुभाषनगर पुलिस ने पिस्टल जब्त कर ली है। मुकदमे में निर्दोष करार देने के बाद अभी तक पिस्टल नहीं मिली। इसके अलावा एक बंदूक है। डीएम ने दोनों असलहों के लाइसेंस निरस्त कर दिए। भाजपा नेता के मुताबिक वह डीएम के आदेश के खिलाफ मंडलायुक्त के यहां अपील करेंगे।
अप्रैल 2022 में कार सवार भाजपा नेता प्रदीप अग्रवाल और बाइक सवार छात्र के बीच वाहन टकराने पर कहासुनी हो गई थी। भाजपा नेता ने छात्र पर दो गोलियां चला दी थी। इसमें एक गोली उसके पेट में लगी थी और दूसरी पेट के पार हो गई थी। छात्र के पिता सिपाही थे। इस मामले में प्रदीप अग्रवाल को जेल भेजा गया था।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National