गोहाना : उधार दिए पैसे मांगने गए युवक को पीटा

गोहाना शहर के राम नगर में उधार दिए रुपए लेने गए व्यक्ति की पिटाई कर दी गई। आरोप है कि उसका मोबाइल भी तोड़ा गया। व्यक्ति ने महिला सहित दो लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शहर थाना में शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बुटाना गांव निवासी धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह मेहनत-मजदूरी का काम करता है। वह 25 मई को शहर में राम नगर निवासी सुमन से उधार दिए रुपए लेने के लिए उसके घर गया था। आरोप है कि वहां पर मोहित व एक महिला ने उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल तोड़ दिया। वहीं सुमन ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। इसको लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।