हरियाणा में बनेंगे ये 5 संभावित जिले, उनके साथ जुड़ेगी ये विधानसभाएं. देखें

हरियाणा में हाल ही में नए जिलो व तहसील को लेकर कमेटी की बैठक हुई थी. उस बैठक में कई गांवों को नई तहसील में जोड़ने की कवायद शुरु की गई थी. वहीं बैठक के बाद खबरे निकल कर सामने आ रही थी के सरकार जल्द ही इस पर काम शुरु कर सकती है.
वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हरियाणा के नए 5 जिले जो संभावित है वो गोहाना, हांसी बल्लभगढ़, ग्रेटर गुड़गाव व डबवाली हो सकते है. वही इन जिलों में नई तहसील व नए विधान सभा क्षेत्र जुड़ सकते है
आईए जानते है एक नजर में हरियाणा के 5 संभावित जिले व उनकी विधानसभाएं
हरियाणा में 5 नए जिले ( गोहाना, हांसी, बल्लभगढ़, ग्रेटर गुड़गांव, डबवाली) बनाने की सम्भावना -
नए जिलों के एरिया में ये विधानसभा सीट शामिल हो सकती हैं -
1. गोहाना - बरोदा, गोहाना, खरखोदा
2. हांसी - बरवाला, नारनौंद, हांसी
3. ग्रेटर गुड़गांव बादशाहपुर, पटौदी, सोहना
4. बल्लभगढ़ - NIT फरीदाबाद, बड़खल, बल्लभगढ़
5. डबवाली - कालांवली, मंडी डबवाली