हरियाणा में 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये नियम, ये टोल होने जा रहे महंगे

  1. Home
  2. Breaking news

हरियाणा में 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये नियम, ये टोल होने जा रहे महंगे

Toll Tax Haryana


हरियाणा में 1 अप्रैल 2025 यानी कल से टोल टैक्स में इजाफा होने वाला है। हरियाणा में हाईवे और एक्सप्रेस वे पर सफर करने वाले लोगों को 5 से 25 रुपये तक का अतिरिक्त टोल टैक्स देना पड़ेगा।

प्रदेश भर के करीब 24 टोल ऐसे हैं, जिन पर इन बढ़ी हुई कीमतों का प्रभाव पड़ेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए टोल अधिकारियों ने बताया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा हर साल टोल टैक्स में इजाफा होता है।

नए रेटों की जानकारी को लेकर किसी वाहन चालक में कोई असमंजस ना रहे, इसलिए सभी सूचियों को टोल बूथों पर लगा दिया गया है। गदपुरी टोल प्लाजा, जो फरीदाबाद- पलवल के बीच पड़ता है, यहां टोल रेट में 5 से 20 रुपए और मंथली पास में 10 रुपए का इजाफा हुआ है।

वर्तमान में यहाँ एक तरफ का किराया 120 रुपए लगता है, लेकिन 1 अप्रैल से इसमें 5 रुपए की बढ़ोतरी के बाद 125 रुपए का टोल टैक्स लगेगा। वर्तमान में अभी दोनों तरफ से 180 रुपए का टोल टैक्स लगता है, लेकिन अगले महीने से इसके लिए 185 रुपए देने पड़ेंगे।

इसी प्रकार कमर्शियल वाहनों को एक तरफ से 190 रुपए के बजाय 195 रुपए, दोनों तरफ से 280 के बजाय 290 रुपए देने पड़ेंगे। भारी वाहनों को एक तरफ से 385 की जगह 400 रुपए और दोनों तरफ से 580 की जगह 600 रुपए देने पड़ेंगे।

टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्थानीय लोगों के मंथली पास में भी 10 रुपए का इजाफा किया गया है। 1 अप्रैल से ऐसे लोगों को 340 रुपए के बजाय 350 रुपए देने होंगे।

गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा पर भी 5 रुपए का इजाफा किया गया है। यहां रोजाना 60000 से 70000 वाहन गुजरते हैं। यहां प्राइवेट कार, जीप और वैन के 50 रुपए, लाइट मोटर व्हीकल और मिनी बस के 125 रुपए और बस व ट्रक के 255 रुपए टोल टैक्स के रूप में लगेंगे।

इसके अलावा, प्राइवेट कार, जीप और वैन का 950 रुपए का मंथली पास बनाया जाएगा। महेंद्रगढ़ में हाईवे नंबर- 148B पर सिरोही बहाली नांगल चौधरी में बने टोल और हाईवे नंबर- 152D पर नारनौल के जाट गुवाना में टोल दरों पर 5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

दिल्ली- पटियाला नेशनल हाईवे पर जींद में खटकड़ टोल प्लाजा पर 5 से 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इसी प्रकार अन्य टोल प्लाजा पर भी 1 अप्रैल से बढ़ोतरी लागू हो जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National