गोहाना : चार लोगों ने मंदिर में घुसकर पुजारी को बुरी तरह से पीटा , करंट के लगवाए झटके
गांव बिचपड़ी में चार लोगों ने मंदिर में घुसकर पुजारी को बुरी तरह से पीटा। इसके बाद बोर्ड से तार निकालकर उसे करंट लगाया, जिससे वे झुलस गए। पुजारी के बेहोश होने पर चारों लोग वहां से चले गए। जब उनको होश आया तो ग्रामीण व स्वजन पहुंचे और उनको अस्पताल ले गए। वहां आपरेशन के दौरान चिकित्सकों को उनकी एक अंगुली काटनी पड़ी। सदर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया।
उत्तरप्रदेश में जिला मथुरा के गांव काजरौठ बांगर के हरिकिशन आठ-नौ माह से गांव बिचपड़ी में रह रहे हैं। वे इस गांव के गोगा जी मंदिर और हनुमान मंदिर में पुजारी का काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम लगभग छह बजे वे पानी लेने के लिए हनुमान मंदिर से बाहर आए तो गेट पर ग्रामीण रमेश मिला। वह उन्हें गाली देने लगा और ढोंगी कहा। वह वापस मंदिर में चला गया और रात को खाने खाने के बाद कमरे में सो गया। रात चार लोग मंदिर में पहुंचे। चारों ने आते ही उससे मारपीट शुरू कर दी। एक व्यक्ति ने कहा कि उन्हें करंट लगाकर मार देते हैं। दूसरे व्यक्ति ने बिजली के बोर्ड से कूलर की तार निकाली। इसके बाद उसे जमीन पर गिरा दिया। उसके बाद उसे नंगे तार से करंट लगाया गया, जिससे उसके हाथ झुलस गए। चारों उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। वह इसके बाद दो घंटे तक बेहोश रहा। होश आने के बाद वह कमरे से बाहर आया और आवाज लगाई। इसके बाद ग्रामीण व उसके परिवार वाले आए। उनको गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल ले जाया गया। वहां पर आपरेशन के दौरान चिकित्सक को उनकी अंगुली को काटना पड़ा।
उत्तरप्रदेश में जिला मथुरा के गांव काजरौठ बांगर के हरिकिशन आठ-नौ माह से गांव बिचपड़ी में रह रहे हैं। वे इस गांव के गोगा जी मंदिर और हनुमान मंदिर में पुजारी का काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम लगभग छह बजे वे पानी लेने के लिए हनुमान मंदिर से बाहर आए तो गेट पर ग्रामीण रमेश मिला। वह उन्हें गाली देने लगा और ढोंगी कहा। वह वापस मंदिर में चला गया और रात को खाने खाने के बाद कमरे में सो गया। रात चार लोग मंदिर में पहुंचे। चारों ने आते ही उससे मारपीट शुरू कर दी। एक व्यक्ति ने कहा कि उन्हें करंट लगाकर मार देते हैं। दूसरे व्यक्ति ने बिजली के बोर्ड से कूलर की तार निकाली। इसके बाद उसे जमीन पर गिरा दिया। उसके बाद उसे नंगे तार से करंट लगाया गया, जिससे उसके हाथ झुलस गए। चारों उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। वह इसके बाद दो घंटे तक बेहोश रहा। होश आने के बाद वह कमरे से बाहर आया और आवाज लगाई। इसके बाद ग्रामीण व उसके परिवार वाले आए। उनको गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल ले जाया गया। वहां पर आपरेशन के दौरान चिकित्सक को उनकी अंगुली को काटना पड़ा।