गोहाना: जूतों के शोरूम से सामान व रुपये ले गए चोर

फव्वारा चौक के पास चोरों ने जूतों के शोरूम (calcetto) में चोरी की है। चोर रात के समय शोरूम से सामान व रुपये चोरी कर ले गए हैं। दुकानदार ने इसकी शिकायत शहर थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बरोदा निवासी देवेन्द्र मोर ने बताया कि उनका फव्वारा चौक पर जीवों का शोरूम है। वे सोमवार को रात 8.30 बजे शोरूम बंद करके घर चले गए। मंगलवार शाम को 5.00 बजे शोरूम के ऊपर गोदाम मे जाकर देखा तो दो जैकेट और 20 हजार रुपये की नकदी चोरी मिले। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से चोरों की तलाश कर रही है।