सोनीपत के इस गांव ने रचा इतिहास, हरियाणा में जीता बेस्ट विलेज का खिताब

हरियाणा में लिंगानुपात को लेकर लगातार सुधार हो रहा है। ताजा आंकड़ो के हिसाब से हरियाणा के सोनीपत जिले के भिगान गांव ने इतिहास रचा है। भिगान गांव ने लिंगानुपात में सुधार के लिए बेस्ट विलेज अवॉर्ड के लिए चुना गया है।
जानकारी के अनुसार साल 2024-25 के आंकड़ों में भिगान गांव लिंगानुपात में अव्वल आया है। जहां एक हजार लड़कों पर 1 हजार 485 लड़कियों ने जन्म लिया है। जिसके बाद सोनीपत में लगातार सरकारी अभियान के कारण लिंगानुपात में सुधार हो रहा है।
सरकार ने चलाई थी बेस्ट विलेज योजना
बता दें कि लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए प्रदेश सरकार वर्ष 2002 से बेस्ट विलेज अवॉर्ड योजना चलाई थी, जिसमें इस योजना के तहत हर साल उस गांव को सम्मानित करते है जहां लिंगानुपात सबसे बेहतर होता है। इस वर्ष सोनीपत जिले के भिगान गांव को सर्वश्रेष्ठ गांव घोषित किया गया है, जहां लिंगानुपात सोनीपत में सबसे अच्छा दर्ज किया गया।
ताजा रिपोर्ट के अनुसार, भिगान गांव की कुल जनसंख्या 5 हजार 10 है। साल 2024 में इस गांव में 35 लड़कों और 52 लड़कियों ने जन्म लिया था। जिससे इसका लिंगानुपात 1000 लड़कों पर 1,485 लड़कियां रहा। यह प्रदेश में सबसे अधिक है।
इन बेटियों को भी मिलेगा प्रोत्साहन
इस योजना के तहत गांव के सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा में टॉप करने वाली लड़कियों को राशि दी जाएगी जिसमें:-
पहले स्थान की स्टूडेंट: 75 हजार रुपए
दूसरे स्थान की स्टूडेंट: 45 हजार रुपए
तीसरे स्थान की स्टूडेंट: 30 हजार रुपए