रोहतक से तीन साइकिलिस्ट जल प्रदूषण व नशे का संदेश लेकर जटेला धाम दुबल्धन माजरा झज्जर पहुंचे रोहतक।
![.](https://k9media.live/static/c1e/client/100784/uploaded/646428074f0808f8d5ba1ee80521dffa.webp)
k9media
सुनो नहरों की पुकार मिशन व नशे की ना समिति के सदस्य साइकिलों पर नशे को ना समिति की प्रधान स्वीटी मलिक के मार्गदर्शन में जटेला धाम दुबल्धन माजरा झज्जर में पहुंचे । वहां पहुंचने पर श्री महन्त स्वामी राजेंद्र दास जी महाराज ने तीनों साइकिलिस्टों को माला पहनकर स्वागत किया । स्वीटी मलिक ने बताया कि आज नशा हर घर तक पहुंच रहा है जोकि बहुत ही भयानक रूप ले सकता है, इसके लिए साधु संतों को आगे आना होगा इसी आशा के साथ हम आपके पास पहुंचे हैं। वही सुनो नेहरो की पुकार मिशन के महासचिव मुकेश नैनकवाल ने बताया कि यह मिशन पिछले तीन वर्ष पांच महा से लगातार लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहा है, जिसमें हाथों में पट्टी लेकर खड़े होकर जागरूक करना, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक, करना साइकिल के माध्यम से गांव-गांव शहर शहर जाकर लोगों को जागरूक करना, बच्चों के द्वारा ड्राइंग कंपटीशन, स्लोगन प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूक करना और संतों के बीच जाकर उनसे अपील करना कि आमजन को जागरूक करें कि वो नहरों में किसी भी प्रकार का प्लास्टिक ना डालें। मिशन के सदस्य अजमेर हुड्डा ने भी स्वामी जी से अपील की की वहां आने वाले प्रत्येक नागरिक को जागरूक करें कि नहरों में किसी भी प्रकार का सामान ना डालें ।
सभी बातें सुनने के पश्चात स्वामी राजेंद्र दास जी महाराज ने कहा कि वह न केवल लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे ।बल्कि पर्यावरण के साथ लगातार जुड़ाव भी रखेंगे । उन्होंने बताया कि अभी तक मै एक लाख के करीब पेड़ लगा चुका हूँ और जुलाई में भी स्वामी नित्यानंद जी महाराज के 225 जन्मोत्सव पर 82125 पेड़ लगाने का कार्य करेंगे । उन्होंने यह भी कहा कि जल नहीं तो जीवन नहीं उन्होंने अपील की कि मानव अपने हित के लिए प्रकृति के साथ छेड़छाड़ ना करें, नहीं तो करोना जैसे भयंकर परिणाम भुगतने पढ़ सकते हैं हमें इन नहरों में कुछ भी समान नहीं डालना चाहिए और अपने बच्चों को नशे से भी दूर रखना चाहिए । इस अवसर पर श्री महन्त स्वामी राजेन्द्र दास जी महाराज, स्वीटी मलिक, मुकेश नैनकवाल, अजमेर हुड्डा, एडवोकेट पंकज्, दर्शन सिंह, राजेन्द्र सिंह हवलदार, सुबे सिंह, मनोज के साथ साथ गाँव के अन्य लोग उपस्थित रहे ।
सभी बातें सुनने के पश्चात स्वामी राजेंद्र दास जी महाराज ने कहा कि वह न केवल लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे ।बल्कि पर्यावरण के साथ लगातार जुड़ाव भी रखेंगे । उन्होंने बताया कि अभी तक मै एक लाख के करीब पेड़ लगा चुका हूँ और जुलाई में भी स्वामी नित्यानंद जी महाराज के 225 जन्मोत्सव पर 82125 पेड़ लगाने का कार्य करेंगे । उन्होंने यह भी कहा कि जल नहीं तो जीवन नहीं उन्होंने अपील की कि मानव अपने हित के लिए प्रकृति के साथ छेड़छाड़ ना करें, नहीं तो करोना जैसे भयंकर परिणाम भुगतने पढ़ सकते हैं हमें इन नहरों में कुछ भी समान नहीं डालना चाहिए और अपने बच्चों को नशे से भी दूर रखना चाहिए । इस अवसर पर श्री महन्त स्वामी राजेन्द्र दास जी महाराज, स्वीटी मलिक, मुकेश नैनकवाल, अजमेर हुड्डा, एडवोकेट पंकज्, दर्शन सिंह, राजेन्द्र सिंह हवलदार, सुबे सिंह, मनोज के साथ साथ गाँव के अन्य लोग उपस्थित रहे ।