जम्मु-कश्मीर: कुपवाड़ा के एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर, राजौरी में मुठभेड़ जारी
k9 media
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना ने 3 आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया है| इनमें से दो आतंकियों को माछिल और एक को तंगधार में मारा गया। मारे गए आतंकियों के शव अभी तक बरामद नहीं हुए हैं| सेना ने कहा कि 28-29 अगस्त की देररात खराब मौसम के दौरान माछिल और तंगदारा में संदिग्ध गतिविधियाँ देखी गई| जिसके बाद सेना और पुलिस ने दोनों इलाकों की तलाशी शुरू की। इसी दौरान सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी| जिसमे सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया| दोनों जगहों पर तलाश जारी है|
राजौरी में मुठभेड़ जारी, तीन आतंकियों के छिपे होने की सम्भावना
वहीं राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है| सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर रखा है| बताया जा रहा कि यहां बुधवार को सुरक्षाबलों को 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की गुप्त सुचना मिली थी| जिसके बाद देर रात 28 अगस्त को सुरक्षाबलों ने राजौरी के खेड़ी मोहरा लाठी और दंगल क्षेत्र के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया| तलाशी के दौरान आतंकियों के ठिकाने को ढूंढ लिया गया जिसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ शुरू हो गयी |