गोहाना : कुश्ती में हराया , हार न बर्दास्त होने पर लिया बदला

गांव कोहला में दंगल में कुश्ती हारने की रंजिश में एक युवक से मारपीट की गई। युवक की शिकायत पर बरोदा थाना में मामला दर्ज किया गया। गांव कोहला के मंदीप ने पुलिस को बताया कि उनके गांव में 26 मई कुश्ती का दंगल हुआ था। उसने कुश्ती में गांव के कालू को हरा दिया था। इसकी रंजिश में गांव का मयंक उसके पास आया और मारपीट की। उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। दोनों पक्षों ने पंचायती फैसला करने के लिए पंचायत बुलाई गई। मयंक पंचायत में नहीं आया जिसके चलते फैसला नहीं हुआ। इस पर उसने मेडिकल परीक्षण करवाकर पुलिस को शिकायत दी।