हरियाणा में रद्द हुई ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

जयपुर से होकर जाने वाली 16 ट्रेनों को अगले तीन दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों को पुनर्विकास कार्य के कारण रद्द किया है।
जानिए रद्द ट्रेनों की सूची
ट्रेन संख्या 19735, जयपुर- मारवाड़ जंक्शन स्पेशल 1 और 2 फरवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 19736, मारवाड़ जंक्शन- जयपुर स्पेशल 1 और 2 फरवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 79601, अजमेर- गंगापुर सिटी स्पेशल 1 फरवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 79602, गंगापुर सिटी- अजमेर स्पेशल 1 फरवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 22985, उदयपुर सिटी- दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 2 फरवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 22986, दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 2 फरवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 22987, अजमेर-आगरा फोर्ट 2 फरवरी को रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 22988, आगरा फोर्ट-अजमेर 2 फरवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 59630, फुलेरा-जयपुर स्पेशल 2 फरवरी को रद्द रहेगी।
Also Read - सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
ट्रेन संख्या 59629, जयपुर-फुलेरा स्पेशल 2 फरवरी को रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 9635, जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल 2 फरवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 9636, रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल 2 फरवरी को रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 19617, मदार-रेवाड़ी 2 फरवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 19620, रेवाड़ी-फुलेरा 2
फरवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 14321, बरेली-भुज एक्सप्रेस 2 फरवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 14322, भुज-बरेलीएक्सप्रेस 3 फरवरी को रद्द रहेगी।