गोहाना : गांव मिर्जापुर खेड़ी के खेत से ट्रांसफार्मर चोरी, मामला दर्ज
मिर्जापुर खेड़ी गांव के खेतों से चोर ट्रांसफार्मर चोरी कर ले गए। बिजली निगम एसडीओ कपिल यादव ने की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। उन्होंने पुलिस को बताया कि एक किसान ने निगम से ट्यूबवेल का कनेक्शन ले रखा है। 28 अगस्त की रात को ट्रांसफार्मर को चोरी किया गया। किसान द्वारा सूचना देने पर निगम का संबंधित क्षेत्र का इंचार्ज मौके पर गया और रिपोर्ट दी। ट्रांसफार्मर की चोरी होने से निगम को लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।