हरियाणा में दो भाइयों की गोली मार कर हत्या, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

जींद में कार सवार बदमाशों ने दो भाइयों की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना रात करीब 2 बजे के की है। मृतकों के शव को जींद के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार निर्जन गांव के रहने वाले 44 वर्षीय सतीश और 50 वर्षीय दिलबाग का गांव के ही कुछ लोगों के साथ सफीदों रोड बाईपास पर सत्यम गैस एजेंसी के गोदाम के निकट ही प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा चल रहा था। इसी मामले में रात को 11 बजे के करीब सतीश व दिलबाग के साथ दूसरे पक्ष के आरोपियों से झगड़ा भी हुआ। इसके बाद रात 2 बजे गाड़ी में सवार होकर कुछ लोग आए और आते ही सतीश और दिलबाग पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी।
इसमें सतीश और दिलबाग दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर सतीश का बेटा मोहित बाहर आया तो दोनों जमीन पर पड़े मिले।