सोनीपत में हुई युवती समेत दो लोग पकड़े, कार में बना रहे थे पेपर की नकल

हरियाणा बोर्ड की आज यानी बुधवार को 12वीं की हिंदी विषय की परीक्षा हुई है। इसी बीच सोनीपत में परीक्षा केंद्र के बाहर कार में बैठ कर नकल की पर्ची बना रहे एक व्यक्ति और एक युवती को फ्लाइंग टीम ने पकड़ लिया है। खबरों की मानें, तो अब टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।
बताया जा रहा है कि जिन दो को पकड़ा गया है। उनके पास मोबाइल फोन में हाथ से लिखे हुए Question एग्जाम सामग्री मिली है। मौके पर कुछ नकल की पर्ची और आंसर गाइड भी बरामद की गई है। फिलहाल, सारी सामग्री को कब्जे में लिया गया है। मौके पर पुलिस भी पहुंची है और मामले की जांच कर रही है। वहीं दूसरी ओर विद्यार्थी परीक्षा देकर अपने सेंटरों से बाहर निकल आए हैं।
बताया जा रहा है कि सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) हिन्दी कोर/हिन्दी ऐच्छिक विषयों की परीक्षा में करीब 1 लाख 85 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस दौरान बोर्ड के उड़नदस्ते नकल रोकने के लिए लगातार छापेमारी करते रहे।