हरियाणा रोडवेज की तेज रफ्तार का कहर, दो महिलाओं को कूचला, दर्दनाक हादसा

  1. Home
  2. Breaking news

हरियाणा रोडवेज की तेज रफ्तार का कहर, दो महिलाओं को कूचला, दर्दनाक हादसा

Haryana Roadways


हरियाणा के नूंह जिले में नगीना–होडल रोड पर हरियाणा रोडवेज की एक तेज रफ्तार बस ने बाइक पर सवार एक दंपती और पुत्रवधू को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा भिजवा दिया है।

बडकली की तरफ से आ रही थी बस

पिनगवां थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि शनिवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की नगीना होडल रोड पर गांव खानपुर घाटी के समीप एक सड़क हादसा हो गया है। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली।

थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर दो महिलाओं की हादसे के कारण मौत हो चुकी थी। वहीं एक व्यक्ति को चोट आई है। प्रथम जांच में सामने आया है कि तीन गांव सिंगार के रहने वाले थे,जो अपने घर जा रहे थे। जब वह गांव खानपुर घाटी के समीप पहुंचे तभी बडकली की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज की बस ने तीनों को टक्कर मार दी।

अभी पुलिस को शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोनों महिलाओं के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National