हरियाणा : चरखी दादरी में ग्रामीण अनिश्चितकाल धरने पर बैठे ,बकाया रॉयल्टी देने की कर रहे मांग

  1. Home
  2. Breaking news

हरियाणा : चरखी दादरी में ग्रामीण अनिश्चितकाल धरने पर बैठे ,बकाया रॉयल्टी देने की कर रहे मांग

charkhi dadri


चरखी दादरी में बकाया दस प्रतिशत रॉयल्टी को लेकर पिचौपा कलां में ग्रामीणों ने सोमवार को अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। इस दौरान ग्रामीणों ने हरियाणा सरकार व माइनिंग विभाग सहित प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष जताया। ग्रामीणों ने शीघ्र बकाया रॉयल्टी देने की मांग की है।
धरनास्थल पर मौजूद डा.राजेंद्र, पूर्व सरपंच बलमत, रामधन नंबरदार, भीम सिंह, सूरजभान, राजेश,अशोक कुमार आदि ने कहा कि पहाड़ में गांव के करीब 200 लोगों की जमीन लगती है। निर्धारित नियमों के अनुसार माइनिंग कंपनी द्वारा बोली राशि का 10 प्रतिशत मुआवजा उन्हें मिलना था, लेकिन साल 2020 से अभी तक की राशि बकाया है।
उन्होंने बकाया राशि के लिए बार-बार संबंधित माइनिंग कंपनी से आग्रह किया है, लेकिन अभी तक उन्हें मुआवजा राशि नहीं दी गई है। कंपनी द्वारा बार-बार उन्हें झूठे आश्वासन दिए गए हैं। इसको लेकर वे माइनिंग कंपनी प्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं। लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिए जाने पर उन्होंने रविवार को रोष प्रदर्शन भी किया था।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National