उत्तर प्रदेश : लखनऊ एयरपोर्ट के नए टर्मिनल से टपका पानी , 10 मार्च को किया था PM मोदी ने उद्घाटन

  1. Home
  2. Breaking news

उत्तर प्रदेश : लखनऊ एयरपोर्ट के नए टर्मिनल से टपका पानी , 10 मार्च को किया था PM मोदी ने उद्घाटन

lucknow


2400 करोड़ रुपये की लागत से हाल ही में तैयार किए गए अमौसी एयरपोर्ट के टर्मिनल टी-3 से पहली बारिश में ही पानी टपकने लगा। एयरपोर्ट प्रशासन का दावा है कि कुछ ही देर में इसे ठीक करवा लिया गया।
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था। अप्रैल में घरेलू और जून में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को इस पर शिफ्ट किया जा चुका है। टर्मिनल बेहद भव्य और विशाल है, लेकिन शुक्रवार रात इस मानसून की पहली बारिश में ही टर्मिनल-3 के चेकिंग काउंटर के पास पानी टपकने लगा। 
सीटों पर पानी गिरने से यात्रियों को दूसरी जगह हटना पड़ा। एयरपोर्ट प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद लीकेज को ठीक करवाया गया। एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि बिल्डिंग नई है। पहली बारिश में हुए हल्के लीकेज को ठीक करवाया गया है। अब किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। टर्मिनल पर अभी काम चल भी रहा है। 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National