हरियाणा में बदल जाएगी मौसम, बारिश को लेकर अलर्ट जारी

मौसम को लेकर एक बार फिर से बदलाव का अनुमान लगाया जा रहा है. अगले 28 घंटों के दौरान, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब समेत इन राज्यों में चमक-गरज के साथ जबरदस्त बरसात होने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 28 घंटों के दौरान, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, सिक्किम, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में चमक-गरज के साथ जबरदस्त बरसात होने की संभावना है ।
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में आज रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इसके प्रभाव से 16 और 19 फरवरी को हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है। वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में लगातार तापमान में हल्की गिरावट जारी रहेगी। 15 फरवरी, फिर 19 फरवरी और फिर 24 फरवरी को एक के बाद एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पूरे इलाके में मौसम में लगातार बदलाव और तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।