जींद : टीचर लगवाने का झांसा देकर महिला से ठगे 8 लाख रूपये , मामला दर्ज

  1. Home
  2. Breaking news

जींद : टीचर लगवाने का झांसा देकर महिला से ठगे 8 लाख रूपये , मामला दर्ज

jind


हरियाणा के जींद जिला में करनाल जिले के गांव बड़ोता की एक महिला को गणित अध्यापक के पद पर चयन करवाने का झांसा देकर आठ लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। आरोपी रुपए लेने के बाद दुबई फरार हो गया।
करनाल जिले के गांव बड़ोता निवासी राकेश कुमार पूनिया ने बताया कि उसकी रोहतक जिले के गांव खिड़वाली निवासी धर्मेंद्र हुड्डा से पांच साल पहले जान पहचान हुई थी। इसी दौरान धर्मेंद्र हुड्डा ने कहा कि उसकी एचपीएससी में जान पहचान है और वह उसकी पत्नी का गणित अध्यापक के पद पर चयन करवा सकता हैं और 8 लाख रुपए की डिमांड की। वह धर्मेंद्र की बातों में आ गया और उसने आरोपी को उसके मामा देवेंद्र लोहान के चैंबर में बुला लिया।
 आरोपित ने कहा कि 8 लाख रुपए का इंतजाम कर दो और वह नौकरी में चयन करवा देगा। उसकी बातों में आकर रुपए आरोपित को दे दिए। जब परीक्षा का परिणाम आया, तो उसकी पत्नी का चयन नहीं हुआ। जब आरोपित को फोन किया तो वह शुरुआत में टोल मटोल करता रहा। बाद में फोन उठाना बंद कर दिया। जब आरोपित के घर पर गए, तो पता चला कि आरोपित दुबई चला गया है और उस पर पहले भी 15-20 मामले दर्ज हैं।
आरोपित को अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित किया हुआ है। जब उसके दुबई के नंबर पर संपर्क किया, तो उसने धमकी दी कि वह रुपए वापस नहीं देगा और उनके घर पर गए तो बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा। पुलिस ने रोहतक जिले के गांव खिड़वाली निवासी धर्मेंद्र हुड्डा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National