जींद : जुलाना में महिला की हत्या , गर्दन पर रखी थी सिलाई मशीन
हरियाणा के जींद जिले के जुलाना में एक महिला की हत्या कर दी गई। उसकी लाश संदिग्ध हालत में घर में पड़ी मिली। उसकी गर्दन पर सिलाई मशीन रखी हुई थी । उसके कपड़े भी अस्त व्यस्त थे। रविवार को आस पास के लोगों ने महिला के शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस प्रारंभिक तौर पर इसे हत्या का मामला मान कर छानबीन में लगी है। उसका पति भिवानी चला गया था।
जानकारी अनुसार भिवानी जिले के बेडवा गांव निवासी सुनील अपने परिवार के साथ जुलाना क्षेत्र के ब्राह्मणवास गांव में एक किराये के मकान में रहता था। दो दिन पहले सुनील अपने तीनों लड़कों को लेकर भिवानी अपनी मां के पास गया था। अभी वह लौटा नहीं है।
जुलाना थाना प्रभारी मुरारी लाल ने बताया मृतक महिला की गर्दन पर सिलाई मशीन रखी गई थी। प्रारंभिक जांच में हत्या का मामला लग रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। हर पहलु से जांच की जा रही है। महिला के पति को भी बुलाया गया है। हत्या के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आएगा।