हरियाणा के इस शहर में बनेगा विश्व का सबसे बड़ा जंगल सफारी सेंटर, मंत्री की घोषणा

गुरुग्राम में प्रस्तावित दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस करने के लिए हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध है। पर्यावरण एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह देश-विदेश के प्रमुख जंगल सफारी व वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर का दौरा कर बेहतरीन उपायों का अध्ययन कर रहे हैं।
पर्यावरण मंत्री ने परियोजना से जुड़े विभागीय अधिकारियों संग महाराष्ट्र के नागपुर स्थित गोरेवाड़ा वन्यजीव सफारी व गुजरात के जामनगर स्थित वंतारा वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर का दौरा कर संबंधित अधिकारियों को वहां दी गयी सर्वाेत्तम सेवाओं व सुविधाओं का अध्ययन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में बनने जा रही दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी में श्रेष्ठतम वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर व जंगल सफारी का बेहतरीन मिश्रण उपलब्ध कराया जाएगा। अरावली में इस परियोजना से पर्यटन को नई ऊंचाई मिलेगी और पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।