रोहतक : गांव बहु जमालपुर में युवक कुंए में गिरा , रेस्क्यू टीम ने बचाई जान

रोहतक के गांव बहु जमालपुर में एक युवक खेतों में बने कुएं में गिर गया। इसका पता लगते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए इसके बाद डायल 112 पर इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद रेस्क्यू टीम (पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम) ने मौके पर पहुंचकर युवक को कुएं से बाहर निकाला। कुएं का जलस्तर कम होने और समय पर बाहर निकालने के चलते युवक की जान बच गई।
रात को गिरा था युवक
गांव बहु जमालपुर के सरपंच संजय ने बताया कि गांव का ही सोमबीर नामक युवक रात को कुएं में गिर गया था। जब इसका पता लगा तो उन्होंने डायल 112 पर इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और युवक को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाल लिया। गांव के खेतों में किसान ने कुआं बनाया हुआ था, जिसमें यह युवक गिरा।