हथियारों के साथ फेसबुक पर डाली फोटो, गोहाना पुलिस ने किया गिरफ़्तार

हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालने की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायलय में पेशकर भेजा जेल
जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस ने हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर अपनी फोटो वायरल करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी कृष्ण पुत्र बलवान निवासी पंचकुला का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनांक 28 दिसम्बर को समाजसेवी मदनलाल ने थाना शहर गोहाना में शिकायत दी थी कि कृष्ण कुमार ने हथियारों के साथ अपनी विडियो सोशल मीडिया पर वायरल की है। इस घटना का भारतीय दंड संहिता की धाराओं के अंतर्गत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
अनुसंधान टीम मे नियुक्त ASI दिनेश ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना मे संलिप्त आरोपी कृष्ण पुत्र बलवान निवासी पंचकुला को गिरफ्तार किया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।