गोहाना : बेसहारा गोवंश को गोशाला छोड़ने जा रहे कर्मचारियों के साथ युवको ने की मारपीट, परमिशन लेटर फाड़ा

  1. Home
  2. Breaking news

गोहाना : बेसहारा गोवंश को गोशाला छोड़ने जा रहे कर्मचारियों के साथ युवको ने की मारपीट, परमिशन लेटर फाड़ा

gohana


शहर में बेसहारा गोवंश को पकडक़र गोशाला छोडऩे जा रहे एजेंसी के कर्मचारियों से युवकों ने मारपीट कर दी। एजेंसी के कर्मचारियों ने नगर परिषद का परमिशन लेटर दिखाया तो उसे फाडक़र फेंक दिया। युवकों ने एजेंसी के कर्मचारियों की एक न मानी और वाहन में ले जा रहे गोवंश को उतरवा दिया। इस संबंध में एजेंसी के ठेकेदार ने कार्रवाई के लिए पुलिस को शिकायत दी। एजेंसी ने फिलहाल शहर से बेसहारा गोवंश को पकडऩे का काम रोक दिया है। ठेकेदार ने अधिकारियों से कहा कि जब तक मारपीट करने वाले युवकों पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक काम शुरू नहीं किया जाएगा।
नगर परिषद ने एजेंसी को बेसहारा गोवंश को पकडऩे के लिए टेंडर दे रखा है। एजेंसी द्वारा रात में गोवंश को पकडऩेे काम किया जाता था। चार दिन पहले एजेंसी के कर्मचारियों ने रोहतक रोड के क्षेत्र से कुछ गोवंश को पकडक़र वाहन में चढ़ा और गोशाला छोडऩे के लिए ले जा रहा था। रोहतक रोड सेक्टर सात के मोड़ के पास वाहन पहुंचा तो एक कार और बाइक पर सात-आठ युवक आए और गोतस्करी की संभावना पर वाहन को रोक लिया गया। एजेंसी के कर्मचारियों ने युवकों को नगर परिषद द्वारा गोवंश पकडऩे के लिए जारी किया परमिशन लेटर दिखाया। युवकों ने लेटर को फाडक़र फेंक दिया। एजेंसी के कर्मचारियों से मारपीट की गई। साथ में नगर परिषद का एक कर्मचारी थी, जिसकी युवकों ने एक न सुनी। इसके बाद लोगों की भीड़ लग गई। वाहन से गोवंश को उतार दिया गया। एजेेंसी के ठेकेदार ने इस संबंध में नगर परिषद के अधिकारियों को अवगत करवाया और कार्रवाई के लिए शिकायत की। ठेकेदार ने कहा कि जब तक कर्मचारियों से मारपीट करने वाले युवकों पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक काम नहीं किया जाएगा।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National