तमिलनाडु: फर्ज़ी NCC कैंप लगाकर किया 13 छात्राओं का यौन शोषण
K9 MEDIA
तमिलनाडु के कृष्णागिरी के एक स्कूल में फर्जी NCC कैंप लगाकर 13 लड़कियों से यौन शोषण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तमिलनाडु पुलिस ने बताया कि फर्जी राष्ट्रीय कैडेट कोर में तेरह लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया गया। इस मामले में कृष्णागिरी जिले के एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल और दो शिक्षकों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है| यह कैंप स्कूल परिसर में आयोजित किया गया था| इसके आयोजक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। कृष्णागिरी जिले के पुलिस अधीक्षक पी. थंगादुरई ने बताया कि स्कूल में एक फर्जी एनसीसी शिविर में एक लड़की का यौन उत्पीड़न किया गया और कम से कम एक दर्जन से अधिक के साथ दुर्व्यवहार किया गया। उन्होंने कहा कि स्कूल अधिकारियों को यौन शोषण के बारे में पता था लेकिन उन्होंने पुलिस को सूचित करने के बजाय मामले को दबाने के प्रयास किये|
क्या है मामला?
जिस निजी स्कूल में कैंप लगा था, वहां एनसीसी यूनिट ही नहीं थी। एक समूह ने स्कूल प्रबंधन से संपर्क किया और उसे आश्वस्त किया कि शिविर आयोजित करने के बाद स्कूल में एनसीसी इकाई स्थापित हो सकती है। स्कूल सहमत हो गया और पुलिस ने कहा कि प्रस्ताव पर सहमत होने से पहले कोई जांच नहीं की गई। तीन दिवसीय शिविर अगस्त के पहले सप्ताह में आयोजित किया गया था और इसमें 41 प्रतिभागी थे जिनमें से 17 लड़कियां थीं। पुलिस ने कहा कि लड़कियों को उस सभागार से बहला फुसला कर ले जाया गया जहां वे रह रही थीं और उनका यौन शोषण किया गया। गौर करने वाली बात यह भी है कि इस कैंप में एक भी शिक्षक निगरानी के लिए मौजूद नहीं था| एनसीसी ने इस मामले में बयान जारी करके कहा है कि जिस स्कूल में यह शर्मनाक घटना हुई है। उसका एनसीसी से कोई जुड़ाव और संबंध नहीं है