यमुनानगर : खुद को LIC एजेंट बताकर लड़की से ठगे 27 हजार रुपए

  1. Home
  2. Crime

यमुनानगर : खुद को LIC एजेंट बताकर लड़की से ठगे 27 हजार रुपए

yamunanagar


हरियाणा में साइबर क्राइम का एक और मामला सामने आया है. इसमें ठग ने खुद को LIC का एजेंट बताकर एक लड़की से 27 हजार रुपए ऐंठ लिए थे. ठग ने लड़की को फोन कर कहा था कि वह उसके पिता का जानकार है. उसने कहा कि आपके खाते में दो बार ट्रांजैक्शन आएंगे. इसके बाद महिला को 30 हज़ार और 10 हज़ार रुपए के अलग-अलग दो मैसेज आए. लड़की को फिर फोन करते हुए बताया कि गलती से आपके पास ज्‍यादा रकम ट्रांसफर कर दी गई है. इसमें से 27 हजार रुपए मेरे गूगल पे नंबर पर भेज दीजिए.
पीड़ित लड़की संध्या ने पुलिस को बताया कि मैसेज देखकर यह यकीन हो गया कि मेरे खाते में रकम आ गई है. ऐसा भरोसा करते हुए मैंने गूगल पे पर 27 हजार रुपए भेज दिए, इसके बाद जब बैलेंस चेक किया तो पूरा मामला समझ में आ गया. साइबर थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई और ठग के तौर-तरीके, जिस नंबर से फोन किया था, सारी जानकरी दी. संध्‍या ने बताया कि ठग बेहद शातिर था उसने मुझे अपनी बातों में ऐसा फंसाया कि जैसा-जैसा वह बोलता गया, मैं ठीक वैसा करती गई.
जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यह मामला साल 2023 का है. जिस युवक के खाते में यह ट्रांजैक्शन गई है; हम उसे मेवात से पकड़कर लाए हैं. वह आठवीं पास है और उसकी उम्र 20 साल है. इससे पहले भी पंचकूला में उस पर एक मामला दर्ज है. पहले तो आरोपी ने पुलिस को गुमराह किया, लेकिन सख्‍त पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उसे कोर्ट में भी पेश किया जाएगा. इस ठग के साथ पूरे गैंग को अरेस्‍ट किया जाएगा. इसके अन्‍य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. ये आरोपी अन्‍य स्‍थानों पर भी ऐसा कर चुका होगा, इस आशंका से इसके बारे में कई एंंगल्‍स से जांच हो रही है.

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National